![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/vi_58d250f8e7769.jpg)
नई दिल्ली : काफी दिनों से खबर आ रही थी कि विराट को चोट लगने के बावजद अनुष्का शर्मा उनसे मिलने नहीं पहुंची हैं। इस बात को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी गरम होने लगी थीं। लेकिन अब एक ताजा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
जिसमें अनुष्का सफेद रंग का कुर्ता पहनी हैं और विराट उनके पीछे चल रहे हैं। दोनों तके फिजियो थैरेपी सेंटर से बाहर निकल रहीं हैं। विराट की बेंगलुरु में फिज़ियोथेरेपी चल रही है इसलिए उन्होंने अभी तक आईपीएल मैच नहीं खेले हैं। इस फोटो और खबर के बाद विराट और अनुष्का के प्रशंसकों में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गयी है।