स्पोर्ट्स

विश्व कप के प्लेइंग 11 में चाइनामैन करेंगे चमत्कार

भारत के इकलौते कलाई के स्पिनर यानी चाइनामैन कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाया था और अब वो टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की पसंद भी बन चुके हैं।

विश्व कप के प्लेइंग 11 में चाइनामैन करेंगे चमत्कारकोच रवि शास्त्री ने बताया है कि कुलदीप यादव को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 में प्लेइंग 11 में जगह मिलने के लिए पहली पसंद हैं। सिडनी टेस्ट में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच की पहली इनिंग में 5 विकेट निकाले थे जिसके बाद भारतीय कोच शास्त्री ने स्पिनर कुलदीप यादव की ढेरों तारीफें की हैं।

शास्त्री ने कहा – कुलदीप यादव इससे विश्व कप में खेलने वाली हर भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं क्योंकि याद को चाइनामैन गेंदबाज होने का फायदा मिलेगा। हो सकता है कि हमें दो अंगुली के स्पिनरों के बीच चुनने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि कलाई का ये स्पिनर अब प्राइयोरिटी में है।

BCCI के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि भारतीय युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2019 में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि टीम में उनके चयन के लिए योजना बन रही है। मालूम हो कि ऋषभ पंत को आराम दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज से बाहर किया गया है।

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा चुकी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स के सामने विश्व कप में दावेदारी पेश की है। पंत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 350 रन बनाए थे। इस दौरान ये उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रनों का रहा था।

Related Articles

Back to top button