शाकिब अल हसन की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने बुधवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम 244 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत भी रही। इससे पहले दोनों देशों के बसच कुल चार टेस्ट खेले गए और सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। मैच में 10 विकेट और 89 रन की पारी खेलने वाले शाकिब अल हसन को मन ऑफ द मैच चुना गया।
याद हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी 260 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी। इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 221 पर ऑलआउट हुई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य मिला।
ढाका में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 109/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। ओपनर डेविड वॉर्नर (112) ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया और मार्क टेलर व माइक हसी की बराबरी की। शतक पूरा करने के बाद वॉर्नर को शाकिब ने LBW आउट कर दिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 158 रन था।
शाकिब और तैजुल ने कंगारूओं को किया पस्त
इसके बाद शाकिब ने बांग्लादेश को दिन की दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (37) को विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। तैजुल इस्लाम ने पीटर हैंड्सकोंब (15) को सौम्य सरकार के हाथों झिलवाकर कंगारूओं को पांचवां झटका दिया। फिर लंच से पहले शाकिब ने मैथ्यू वेड (4) को जबकि तैजुल ने एश्टन आगर (2) को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया।
लंच के बाद शाकिब ने ग्लेन मैक्सवेल (14) को क्लीन बोल्ड करके सनसनी फैला दी। फिर नाथन लायन (12) ने पैट कमिंस के साथ 9वें विकेट के लिए 29 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मैच बेहद रोमांचक बना दिया। मेहदी हसन मिराज ने लायन को सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोडा।
तैजुल इस्लाम ने जोश हेजलवुड को LBW आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई। मेजबान टीम की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। तैजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए।