राष्ट्रीय
वोट न देने पर रिवॉल्वर से उड़ाने की धमकी
पंचायत चुनावों में जीत कर आए एक प्रत्याशी ने गांव के ही एक व्यक्ति एवं उसके परिवार को वोट न डालने पर रिवॉल्वर से जान से मारने की धमकी दी है। मामला हिमाचल के ऊना का है। यहां व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस थाना ऊना में दर्ज करवाई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में अक्षय शर्मा निवासी सोहारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अपनी बेटी के एडमिशन के लिए ऊना गया हुआ था।
इसी बीच सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के एक जीते प्रत्याशी ने चुनावों में वोट न डालने को लेकर उससे बहसबाजी की। शिकायतकर्ता ने वोट न डालने को लेकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
अक्षय ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने आरोपी के रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।