ज्ञान भंडार

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर को दिया नए शेयरिंग फीचर का तोहफा

whatsapp_android_app_pixabayदस्तक टाइम्स एजेंसी/व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते अपने ऐप्लिकशेन को बढ़ाने के इरादे से गूगल प्ले पर आधिकारिक बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था। मशहूर इस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप ने अब अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन में नए फीचर शामिल किए हैं। व्हाट्सऐप के इन नए फीचर में चैट से लिंक कॉपी करने, चैट डिलीट करने पर ज्यादा नियंत्रण जैसे कई विकल्प हैं।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर 2.12.453 (गूगल प्ले पर फिलहाल उपलब्ध) और 2.12.480 (आधिकारिक साइट पर उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन) के बीच शामिल किए गए हैं। फिलहाल जो व्हाट्सऐप यूजर इस नए वर्जन को गूगल प्ले पर आने तक इंतजार नहीं करना चाहते वो इसे व्हाट्सऐप की वेबसाइट या गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर के लिए शेयर्ड लिंक हिस्ट्री नाम से एक नया टैब दिया है। लेटेस्ट वर्जन में शेयर्ड लिंक हिस्ट्री के साथ मीडिया हिस्ट्री टैब भी दिया गया है। मीडिया हिस्ट्री टैब में शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, एंड्रॉयड में लिंक टैब रिट प्रिव्यू में दिखेंगे और इस पर टैप करने से चैट कनवर्सेशन (बातचीत) खुल जाएगा। इस फीचर से यूजर आसानी दोस्तों और परिवार के बीच शेयर किए गए लिंक को बिना स्टार किये ब्राउज भी कर पाएंगे।
 

नए वर्जन में टैप और होल्ड करके लिंक को कॉपी भी किया जा सकता है। इससे पहले एंड्रॉयड व्हाट्सऐप में लिंक को कॉपी नहीं किया जा सकता था और पूरी चैट के साथ यूआरएल कॉपी करने का विकल्प ही था।

नए वर्जन में दूसरी गैर करने वाला फीचर चैट हिस्ट्री डिलीट करना (मिटाना) है। अब एंड्रॉयड व्हाट्सऐप यूजर को चैट हिस्ट्री डिलीट करने से पहले 30 दिन या 6 महीने पुरानी चैट डिलीट करने जैसे विकल्प मिलेंगे। खास बात है कि अब यूजर को चैट डिलीट करने से पहले स्टार मैसेज को सहेज कर रखने के लिए एक चेकबॉक्स दिखेगा।

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि हमने ने फीचर को जांचने के लिए कंपनी की वेबसाइट से 2.12.489 लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड किया लेकिन हमें चैट में नया शेयर्ड लिंक हिस्ट्री टैब नहीं दिखा जबकि बाकी दो फीचर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध था।

पिछले महीने ही व्हाट्सऐप ने हर महीने एक बिलियन एक्टिव यूजर होने की बात कही थी।

फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि गूगल प्ले या आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सऐप के नए फीचर देख पाएंगे।

 
 

Related Articles

Back to top button