ज्ञान भंडार

लेनोवो जल्द लांच कर सकती है K सीरीज का नया स्मार्टफोन

lenovo-k6-note-k6-k6-power-_5833e4a7c4a7f-1नई दिल्ली :चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जल्द ही अपना नया फ़ोन लांच करेने की तैयारी में है. जानकारी मिली है की कंपनी अपने K सीरीज का नया फ़ोन के6 पावर भारत में लांच करेगी. कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है और टीज़र पेश किया गया है . लेनोवो भारत में अपने मोटो और विबे सीरीज के तहत मोबाइल लांच कर रही है इसलिए सम्भव है की आधिकारिक तौर पर इस फोन को भारत में लेनोवो वाइब के6 पावर नाम से लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, कंपनी ने अभी फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है.

आपको बता दे की लेनोवो ने के6 पावर स्मार्टफोन बर्लिन में आयोजित आईएफए 2016 ट्रेड शो में के6 और के6 नोट स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था. मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ के6 पावर स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. इसमें 64-बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है साथ ही यह फोन 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी/32 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है.

Related Articles

Back to top button