ज्ञान भंडार

कुंडली में शनि दोष को दूर करने का अचूक उपाय करते ही दूर होते हैं सारे कष्ट

नई दिल्ली : ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष होता है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को बहुत ही शक्तिशाली देवता माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि शनि देव यदि नाराज हो गए तो व्यक्ति को राजा से रंक बनने में समय नहीं लगता, वहीं अगर वो मेहरबान हो गए तो जीवन में आने वाली हर परेशानी चुटकियों में हल होने लगती हैं.

शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अच्छे कर्म करने वालों पर शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं, वहीं बुरे कर्म वाले लोगों के लिए भगवान शनि परेशानियों का कराण बन सकते हैं. लेकिन, ज्योतिष अनुसार इससे बचने के कुछ अचूक उपाय हैं.

ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है शनि देव के बुरे प्रकोप से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. मान्यता है कि भगवान शिव ऐसा कोई भी कष्ट नहीं है जो दूर नहीं कर सकते. जो भी भक्त महदेव की रोजाना पूजा करते हैं उन्हें कभी भी शनि देव के बुरे प्रभाव का असर नहीं होता है.

यदि आपकी कुंडली में शनि संबंधि को दोष है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो आप किसी ज्योतिषी से पूछ कर अपने हाथ में लोहे का कड़ा या लोहे का छल्ला पहनें. ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि ये दोनों चीजें कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही कारगर मानी जाती है.

शनि देव के बुरे प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को, रात के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि दीपक आटे का बना होना चाहिए. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की 5 से 7 बार परिक्रमा भी करें.

ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि संबंधी दोष होता है उन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. सभी कष्टों को हरने वाले हनुमान जी जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को हर लेते हैं. कोशिश करें कि आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

Related Articles

Back to top button