
उत्तर प्रदेशलखनऊ
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी बिहार से लड़ सकती हैं चुनाव !
पटनाः बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नजदीकियां एक नया रुप लेने वाली है। कई अखबारों में खबरें आ रही हैं कि शत्रुघ्न की पत्नी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।खबरों के मुताबिक सब कुछ फाइनल हो चुका है और बस औपचारिक घोषणा का इंतजार है। बताया जा रहा है कि पूनम सिन्हा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिलने उनके घर गए थे। शत्रुघ्न ने नीतीश की तारीफ भी की थी, उन्होंने नीतीश को विकास पुरुष बताया था, जिसको लेकर काफी हंगामा मचा था। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि नीतीश से उनके निजी संबंध हैं और वो हमेशा उनसे मिलते हैं।