उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत

daruलखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव नगर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना को गंभीरता से लिया है और उनके निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक को स्थानान्तरित तथा जिला आबकारी अधिकारी समेत आठ आबकारी कर्मियों तथा संबंधित कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दु:ख जाहिर करते हुए मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा भी की है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले विनोद, कल्लू, राजेन्द्र, किशनपाल, रामबहादुर तथा हनुमान को 22-23 अगस्त की रात को जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हालत में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान विनोद, पृथ्वीपाल, हनुमान और कल्लू नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी। बाकी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक महेन्द्रपाल सिंह को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है। उनके स्थान पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को उन्नाव भेजा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव जनपद में शराब पीने से लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्नाव के पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करने के अलावा कातवाल परशुराम त्रिपाठी तथा जिला आबकारी अधिकारी फूलचन्द पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button