मुंबई। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी एक बार फिर नाना-नानी बनने वाले हैं। एक पॉपुलर अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल प्रेग्नेंट हैं। हालांकि यह खबर धर्मेन्द्र-हेमा ने नहीं बल्कि राम कमल मुखर्जी ने कन्फर्म की है, जो कि हेमा मालिनी की सेकंड बुक ‘बेयोंड द ड्रीम गर्ल’ के राइटर हैं। राम कमल मुखर्जी के मुताबिक, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दूसरी बार नाना-नानी बनने वाले हैं। इससे पहले वे छोटी बेटी अहाना के बेटे डेरेन के ग्रैंडपेरेंट्स बन चुके हैं। जून 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन से की शादी.
– बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।
– खबरों के मुताबिक, ईशा को बच्चे बहुत पसंद हैं। जब उनकी छोटी बहन अहाना प्रेग्नेंट थीं तो ईशा ने ही सारी प्लानिंग और शॉपिंग की थी।
– ईशा फिलहाल अपनी मां के जुहू वाले बंगले पर रह रही हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपने ससुराल, जो कि बांद्रा में है जाती रहती हैं।
– इस साल के आखिरी तक घर में आने वाले एक नन्हें मेहमान के लिए हेमा मालिनी ने एक चाइल्ड फ्रेंडली कमरा भी बनवाया है।
– खबरों के मुताबिक, ईशा को बच्चे बहुत पसंद हैं। जब उनकी छोटी बहन अहाना प्रेग्नेंट थीं तो ईशा ने ही सारी प्लानिंग और शॉपिंग की थी।
– ईशा फिलहाल अपनी मां के जुहू वाले बंगले पर रह रही हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपने ससुराल, जो कि बांद्रा में है जाती रहती हैं।
– इस साल के आखिरी तक घर में आने वाले एक नन्हें मेहमान के लिए हेमा मालिनी ने एक चाइल्ड फ्रेंडली कमरा भी बनवाया है।
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू…
– ईशा देओल को 2002 में आई उनकी डेब्यू मूवी ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उनका करियर संवर नहीं सका। हेमा जहां आज भी अपने एक्टिंग से ऑडियंस को लुभा रही हैं, वहीं ईशा का करियर महज 25 फिल्मों के आस-पास सिमट कर रह गया।
– ईशा देओल आखिरी बार 2015 में आई हिंदी फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आई थीं।
– ईशा देओल को 2002 में आई उनकी डेब्यू मूवी ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उनका करियर संवर नहीं सका। हेमा जहां आज भी अपने एक्टिंग से ऑडियंस को लुभा रही हैं, वहीं ईशा का करियर महज 25 फिल्मों के आस-पास सिमट कर रह गया।
– ईशा देओल आखिरी बार 2015 में आई हिंदी फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आई थीं।
एक अगस्त को मिलेगी 7वें वेतनमान की पहली सैलरी, बेसिक इतनी हुई वृद्धि
खुशखबरी : रिलायंस जियो दे रहा है 810GB डाटा, बस लेना होगा…
कौन हैं भरत तख्तानी…
भरत तख्तानी बांद्रा बेस्ड बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म सिंधी फैमिली में हुआ। उनके पिता विजय तख्तानी खुद भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं। भरत के छोटे भाई बोस्टन (अमेरिका) में रहते हैं। भरत फिलहाल अपने रिलेटिव्स के साथ आरजी बंगले प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं।
भरत तख्तानी बांद्रा बेस्ड बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म सिंधी फैमिली में हुआ। उनके पिता विजय तख्तानी खुद भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं। भरत के छोटे भाई बोस्टन (अमेरिका) में रहते हैं। भरत फिलहाल अपने रिलेटिव्स के साथ आरजी बंगले प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं।