व्यापार

शिक्षा से जुड़े यूनिएको ने किया एक मिलियन डॉलर का निवेश

मुम्बई : यूनिएको यूके, ऑस्ट्रेलिया एवं यूएसए में शिक्षा के लिए जाने वालों के बाजार में एक अग्रणी विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने की आकांक्षा रखती है। कंपनी के संस्थापक अमित सिंह का उद्देश्य परस्पर स्टूडेंट अकोमोडेशन के क्षेत्र में एक अद्वितीय बाजार की स्थापना करना है जहां यह अभी एक प्रारंभिक चरण में हैं और इसे एक महत्वपूर्ण मूल्य का एक मंच बनाया जा सकता है।
अमित और सायंतन ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सही सलाह और सर्वोत्तम अनुकूल आवास की तलाश में एक कुशल इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी युक्त प्लेटफॉर्म विकसित किया है। यूनिएको छात्रों की यात्रा को आसान बनाने के लिए परेशानी मुक्त सेवाओं की एक श्रंखला के साथ प्रीमियम व्यक्तिगत छात्रावास प्रदान करता है। यूनिएको की कुछ मुख्य सुविधाओं में मुफ्त वीजा परामर्श एवं भारत में प्रमुख संस्थानों से ऋण प्रदान करना यूके में बैंकों के साथ एक छात्र बैंक खाता खुलवाने में सहायता करना एवं लागत प्रभावी गारंटर सेवा, एयरपोर्ट पिकअप सेवा और एक पूर्व सक्रिय विदेशी सिम कार्ड प्रोवाइड कराना है।

Related Articles

Back to top button