ज्ञान भंडार

शीघ्र ही 140 अक्षरों के बंधन से मुक्त हो सकता है Twitter

twitter-1455010550ट्विटर 140 अक्षरों के बंधन से photos and links को शीघ्र ही बाहर कर सकता है। ट्विटर अपने उपभोक्ताओं को ट्वीट लिखने में सहुलियत देने के मद्देनजर यह कदम उठाने जा रहा है। 

कारोबार एवं बाजार सम्बंधी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग ने कहा कि ट्विटर उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि की रफ्तार थमने के कारण यह कदम उठा रहा है। ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी जैक डोर्सी ने भी हाल ही में कहा था कि नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कम्पनी अपने उत्पाद को सरल बना सकती है।

उल्लेखनीय है कि photos and links एक ट्वीट की अक्षरसीमा को 140 से 23 कम कर 117 कर देता है। इससे किसी लेख या कोई अन्य सामग्री शेयर करने में उपभोक्ताओं को असुविधा होती है। हाल के कुछ महीनों में ट्विटर के उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट हुई है। इसके शेयर भी पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक गिर चुके हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button