फीचर्डराष्ट्रीय

शैली माहेश्वरी गुप्ता चुनी गई क्लासिक मिसेज इंडिया-2017

दीप्ति महतो को मिसेज इंडिया-2017 का पुरस्कार मिला

नई दिल्ली। विवाहित महिलाओं के लिए विश्व की सर्वश्रेष्ठ और देश की एकमात्र नेशनल लेवल की ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिसेज इंडिया 2017 के पांचवे एडिशन के सेमीफाइनल का आयोजन रेडिशन ब्लू होटल, नई दिल्ली में हुआ। कांंन्टेस्ट में क्लासिक मिसेज इंडिया-2017 के लिए शैली माहेश्वरी गुप्ता चुनी गई तो दीप्ति महतो को मिसेज इंडिया-2017 का पुरस्कार मिला। मिसेज इंडिया की निदेशक दीपाली फडनवीस ने बताया कि दो आयु वर्ग में हुए इस सेमीफाइनल में 33 सुन्दर महिलाओं ने भाग लिया। पहला ग्रुप 21-40 आयु वर्ग का था तो दूसरा 40 से ऊपर का। अब यह कांटेस्ट 23 अप्रैल को चेन्नई में और फिर 6 मई को पुणे में होने के बाद 3 जून को दिल्ली में फाइनल होगा। 21-40 आयु वर्ग में दीप्ती महतो ने विनर का पुरस्कार जीता तो फर्स्ट रनरअप प्राची अग्रवाल और सेकेंड रनरअप दुयु मीणा रहीं। इसी तरह 40 से ऊपर की आयु वर्ग में शैली माहेश्वरी गुप्ता ने विनर का पुरस्कार जीता तो फर्स्ट रनरअप विनीता श्रीवास्तव और सेकेंड रनरअप ज्योति रुपाला रहीं।

मिसेज इंडिया, मिसेज इंडिया पीगेंट एंड प्रोडक्शन प्रा.लिं.का एक ट्रेडमार्क है। यह हर साल होने वाली एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट है, जिसकी थीम ब्यूटी है। कॉन्टेस्ट का मकसद रोल मॉडल तैयार करना है न कि मॉडल। मिसेज इंडिया की शुरुआत साल 2013 में हुई। यह देश की पहली ऐसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट है जो 40की दहलीज पार कर चुकी शादीशुदा महिलाओं को एक इंटरनेशनल लेवल का प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैं। मिसेज इंडिया की अवधारणा और निर्देशन दीपाली फड़नवीस ने किया है। इसके जरिए सभी प्रतिनिधियों को विश्व की प्रतिष्ठित सौंदर्य में हिस्सा लेने का मौका देता है।

Related Articles

Back to top button