जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बारबरशाह इलाके में अज्ञात आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में आतंकियों का निशाना चूक गया जिससे सड़क पर विस्फोट हुआ और इसमें कई नागरिक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई जिसकी पहचान हांजीगुंड बीरवा बडगाम के मुदसिर अहमद के रूप में हुई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि 25 जून को शोपियां जिले के हाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली। जिसमें एक आतंकी का खात्मा हुआ। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई। वहीं दूसरी आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे एक ऐके-56 राइफल बरादम की गई। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।