फीचर्डराष्ट्रीय

संकट में बिहार सरकार! BJP बोली- लालू का साथ छोड़ें नीतीश, सदन में हम करेंगे समर्थन

चारा घोटाले में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने क्रिमिनल केस चलाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति फिर गरमा गई है। बीजेपी ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया है कि वो लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ दें।
संकट में बिहार सरकार! BJP बोली- लालू का साथ छोड़ें नीतीश, सदन में हम करेंगे समर्थन
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर साथी चाहिए। मोदी ने यहां तक कहा कि अगर नीतीश लालू का साथ छोड़ देते हैं तो बीजेपी समर्थन देने पर विचार कर सकती है।

सुशील मोदी ने कहा, अगर नीतीश लालू को छोड़ने का फैसला करते हैं, तो हम उनका समर्थन करेंगे। बीजेपी करीब 17 साल तक नीतीश के पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन में थी, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने गठबंधन को तोड़ दिया।”

यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा का ये बड़ा आरोप कहा; केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से लिए थे 2 करोड़ रुपए

मोदी ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार ने एजेंसियों को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और अन्य प्रमुख मंत्रियों की फोन लाइनों को टैप करने का आदेश भी दिया है।

लालू प्रसाद के खिलाफ बीजेपी कई दिनों से आक्रामक रुख अपना रही है। सुशील मोदी लालू के परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर कई खुलासे और आरोप लगाए हैं। अभी हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल ने जेल में बंद शहाबुद्दीन से लालू की बातचीत का फोन जारी किया था। जिसमें शहाबुद्दीन लालू से सीवान एसपी को हटाने की बात कर रहे हैं।

लालू के खिलाफ चलेगा क्रिमिनल केस

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला चलाने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि 9 महीने के अंदर इस मामले की ट्रायल हो। दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू को राहत देते हुए उन पर लगे घोटाले की साजिश रचने और ठगी, क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट और प्रिवेंशन आफ करप्शन के आरोप हटा दिए थे।

हाईकोर्ट ने कहा था कि एक ही अपराध के लिए किसी व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी। कोर्ट ने सीबीआई की दलील मान ली और हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया।

चारा घोटाले का खुलासा साल 1996 में सामने आया था। मामला बिहार पशुपालन विभाग में से करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़़ा है। उस वक्त लालू यादव राज्य के सीएम थे। मामले में 90 के दशक की शुरूआत में बिहार के चाइबासा सरकारी खजाने से फर्जी बिल लगाकर 37.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये के गबन किए जाने का आरोप है । ‘चारा घोटाला’ मामले में कुल 56 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें राजनेता, अफसर और चारा सप्लायर तक जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि इस घोटाले से जुड़े 7 आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि 2 सरकारी गवाह बन चुके हैं तथा 1 ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और एक आरोपी को कोर्ट से बरी किया जा चुका है ।

घोटाले के आरोपियों में बिहार के दो पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र और लालूप्रसाद यादव सहित विद्यासागर निषाद, आर के राना, घ्रुव भगत, आईएए अफसर महेश प्रसाद और बेक जूलियस आदि नाम शामिल हैं। इसके अलावा कोर्ट ने मामले में लालू यादव को दोषी घोषित किया है। इसके लिए उनकी लोकसभा की सदस्यता छीन ली गयी और उन पर 11 साल तक कोई चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 

Related Articles

Back to top button