सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज दादरी कांड का ठीकरा सांप्रदायिक ताकतों के सर फोड़ दिया. मुलायम ने कहा कि दादरी कांड की साजिश जान बूझकर रची गई थी और अभी तक एक ही पार्टी के तीन लोगों के नाम सामने आये हैं, जांच में वे बेनकाब होंगे और कार्रवाई की जाएगी।
मुलायम ने कहा कि माहौल ख़राब कर के विशेष सम्प्रदाय के लोगों को दबाया जा रहा है। समाजवादी सरकार उनको दबने नहीं देगी। प्रदेश की समाजवादी सरकार अच्छा काम कर रही है, प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है, इसी से परेशान विरोधी साजिश रचने का काम कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ के पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेसवार्ता संबोधित कर रहे थे।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुज़फ्फर नगर का दंगा भड़काने वाले ही दादरी कांड में शामिल हैं। अभी तक तीन नेताओं के नाम सामने आये हैं, जांच के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेजा जायेगा। जांच के बाद पता चल जाएगा कि वे असली हैं या नकली।
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कहा कि अब वे सख्ती करना शुरू करें और अराजक तत्वों पर लगाम लगायें.
सपा सुप्रीमों ने कहा कि नौजवान कठिन परिस्थितियो में देश की रक्षा कर रहे हैं, उनके परिवार को मारा जा रहा है यह ठीक नहीं है। दादरी में प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को तोड़ने की साजिश रची गयी जिसमें वे सफल नहीं हो पाये। इसके लिए उन्होंने पत्रकारों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अफवाहो पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। सरकार ने पीडि़त परिवार की मदद की है इसके लिए परिवार ने सरकार को धन्यवाद दिया है.
मुलायम ने हिंदुवादियो पर हमला करते हुए कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी राम जन्म भूमि आन्दोलन चलाते थे मगर सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने देते थे. वे इस मुद्दों पर हमसे बात करते थे, मगर अब जो लोग हैं वे सरकार में होने के बावजूद माहौल ख़राब कर रहे हैं.
आजम खान के यूएन जाने की धमकी पर बोलने से मुलायम कतरा गए और कहा कि इस पर पार्टी के भीतर बात होगी.
मुलायम सिंह ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी की समस्याएं हैं. इससे ध्यान भटकाने के लिए साजिशे रची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका विकास सबका साथ का नारा दिया है जिस पर चलने की जरूरत है।