![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/sex-racket_1463472853.jpeg)
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
सपा नेता के होटल में छापा, आपत्तिजनक स्थित में मिले कई जोड़े
![sex-racket_1463472853](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/sex-racket_1463472853-300x300.jpeg)
पुलिस युवक-युवतियों और होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई और पूछताछ के बाद युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
वहीं होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सोमवार को किसी व्यक्ति ने फोन पर एसपी को सूचना दी कि दिल्ली रोड स्थित मन्नत पैलेस होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है।
इस पर एसपी ने स्वाट टीम प्रभारी अशोक कुमार यादव और कोतवाली प्रभारी वीके सिंह को पुलिस बल के साथ छापा मारने के निर्देश दिए। पुलिस और स्वाट टीम ने सपा नेता के मन्नत होटल पर छापा मारा तो वहां पर भगदड़ मच गई और होटल के कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
जबकि दीपक पुत्र सोहनवीर बावली गांव का है और वह सीआईएसएफ का जवान है। फैजाना पुत्र फुरकान कैराना गांव और ताहिर पुत्र फरीद पठान कोट मुहल्ले का रहने वाला है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ 294 और 509 आईपीसी की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद होटल से पकड़ी गई युवतियों और महिलाओं के परिजनों को कोतवाली बुलाया और उनको सुपुर्द किया। पकड़ी गई युवतियों में पांच बीए और बीएससी में पढ़ने वाली छात्रा हैं और नगर के ही कॉलेजों में पढ़ती हैं।
सीओ सीपी सिंह ने बताया मन्नत होटल के प्रबंधक संजय पुत्र अलवर निवासी बावली और होटल मालिक सपा नेता भूपेंद्र पुत्र इकबाल सिंह निवासी सूर्यनगर बड़ौत के खिलाफ होटल में रुकने वाले लोगों का रिकार्ड दर्ज नहीं करना और धोखाधड़ी की धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। होटल मालिक भूपेंद्र सपा से जुड़े हैं। वह एक बार छपरौली विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। इससे पूर्व वे जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।