टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

26/11 हमले से प्रधानमंत्री मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-भीषण हादसे से भी खेला चुनाव जीतने का खेल


जयपुर/ भीलवाड़ा : विधानसभा चुनावों में पार्टी की सत्ता बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश की जा रही है और इसलिए प्रधानमंत्री मोदी अलवर के बाद सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचे। यहां फिर उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले से भी कई वार किए। इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि राजस्थान में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे। ये राजस्थान की धरती है, ये वीरों की धरती है। भीलवाड़ा पर कितने ही संकट आए, लेकिन भीलवाड़ा ने कभी भी राणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा। राजदरबारी, रागदरबारी जिन्हें गाने की आदत बनी है, जो एयर कंडीशन कमरे में बैठ के ‘भाजपा हार जाए’ के गीत गाते रहते हैं, वो यहां मौजूद लोगों की भीड़ देख लें। आज 26 नवंबर है, जब दिल्ली रिमोट कंट्रोल से चलता था, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी… तब 26/11 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे देश के लोगों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था। आज उस आतंकवाद की घटना को 10 साल हो गए। 10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी, सारी दुनिया हिल गई थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। वही कांग्रेस उस समय देश भक्ति के पाठ पढ़ाती थी, बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही। कांग्रेस ने सवाल उठाया की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाओ। क्या देश का सेना का जवान जब मौत को मुट्ठी में लेकर निकलता है तो हाथ में कैमरा लेकर जायेगा? आज हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि आतंवादियों को कश्मीर की धरती से बाहर निकलना भी मुश्किल पड़ रहा है। मौत सीधे दिखाई पड़ रही है। हिन्दुस्तान कभी 26/11 को भूलेगा नहीं, और उसके गुनाहगारों को भी। कानून अपना काम करके रहेगा, मैं देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाता हूं। माओवादी आये दिन निर्दोषों को मौत के घाट उतार देते हैं। अभी इनके हमले में भरतपुर का नौजवान शहीद हो गया। जिन नक्सलियों ने भरतपुर के जवान को पीठ पर वार करके मौत के घाट उतारा उन्हीं नक्सलियों को कांग्रेस के नेता क्रांतिकारी होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। कांग्रेस जातिवाद को बढ़ावा देती है। वे पूछते हैं कि मोदी की जाति क्या है! जब देश का प्रधानमंत्री विदेश जाता है तो सामने वाले को उसकी एक ही जाति दिखती है वो है – सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी।

 

Related Articles

Back to top button