करिअरराज्यराष्ट्रीय

IIT के बाद अब Delhi University ने जारी की नोटिस, पूरे कपड़े पहनें…

लगता है कपड़ों को लेकर शैक्षणिक संस्थान कुछ ज्यादा ही सचेत हो गए हैं और शायद यही वजह है कि IIT के बाद अब delhi university ने भी कपड़ों को लेकर students के लिए तुगलकी नोटिस जारी कर दिया है.

ना ही सचिन तेंदुलकर, ना ही विराट…इस खिलाड़ी की जबरा फैन हैं कैटरीना कैफ !

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सोशल वर्क विभाग (DSW) ने एक परिपत्र जारी कर छात्रावास के कॉमन रूम में छात्रों को उचित परिधान पहनकर आने को कहा है.

परिपत्र के वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्देश केवल लड़कों के लिए जारी किया गया है. यह नोटिस 27 अप्रैल को विभाग ने लगाया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह घटना IIT delhi द्वारा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अपने हाउस डे पर शरीर को पूरी तरह से ढकने वाली सभ्य पश्चिमी या भारतीय पोशाक पहनकर आने का निर्देश दिए जाने के एक सप्ताह बाद हुई है.

Related Articles

Back to top button