आज हम आपको पांच ऐसे बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी शुरुआत 8000 से है, निचे पढ़िए
ये भी पढ़ें: महज 100 रुपये रोजाना खर्च करके खरीदें कार
1. Micromax Canvas Lapbook
इस लैपटॉप की कीमत 8,990 रूपए है. इसकी डिस्प्ले 11.6 इंच की है. इसमें इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, साथ इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
2. iBALL Compbook Exemplaire
इस लैपटॉप की कीमत 12,000 रूपए है. इसकी डिस्प्ले 14 इंच की है. इसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल का है. यह लैपटॉप इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. साथ ही इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 दिया गया है. इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, मिनी एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन है.
3. iBall Flip X5 (5th Gen)
यह लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ 12,000 रूपए में मिल रहा है. इसमें 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसकी विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. इसमें 2 MP का रियर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी
4. Acer Atom Quad Core SW3-016
इस लैपटॉप में 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज है यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसकी कीमत 12,990 रूपए है
5. Acer ES1-521
इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, इसकी कीमत 19,999 रूपए है. इसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह क्वाड-कोर AMD A4-6210 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है. इसमें AMD Radeon R3 इंटीग्रेटेड का ग्राफ़िक्स है. इसमें 500 जीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 है. इसमें 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स हैं