सरकार ने दो वेबसाइटों और फेसबुक पन्नों को ब्लॉक किया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः इंटरनैट पर आतंकी प्रचार पर अपना चाबुक चलाते हुए सरकार ने आज दो वेबसाइटों और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कुछ पन्नों को प्रतिबंधित कर दिया जब यह पाया गया कि उनपर देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री थी। यह फैसला एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया जिसमें दूरसंचार, गृह मंत्रालय और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने बुलाई थी। सीईआरटी-इन संचार मंत्रालय के तहत एक नोडल एजेंसी जो हैकिंग और फिशिंग जैसी साइबर सुरक्षा के खतरों से निपटती है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘आईबी और कुछ पुलिसकर्मियों के अनुरोध पर सीईआरटी-इन ने इस्लामिक स्टेट और इराक एंड सीरिया से संबंधित दो वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है जो संगठन का प्रचार कर रहे थे और दो फेसबुक पन्नों को भी ब्लॉक कर दिया गया है जिन्हें कश्मीर में अज्ञात लोग चला रहे थे।’’
आईएसआईएस का प्रचार कर रही दो वेबसाइटों पर कैसे बम बनाया जाता है और संगठन के प्रशिक्षण मोड्यूल का ब्योरा था। अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इस साल आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित करीब 55-60 वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट के पन्ने को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले दिन में सरकार ने आज कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरपयोग पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जवाब में आज कहा, ‘‘जहां तक चरमपंथ, सांप्रदायिकता या आतंकवादी समर्थक विचारों का सवाल है तो गृह मंत्रालय और हमारे मंत्रालय के बीच समन्वय के लिए उचित तंत्र है।’’