फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सरस्वती पूजन कर मनाई वसंत पंचमी

sarasvati poojaभोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग की ओर से वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थियों और सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजन एवं पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, कुलसचिव डॉ. चंदर सोनाने, संबद्ध संस्थाओं के निदेशक श्री दीपक शर्मा, डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, श्री संजय द्विवेदी, श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है दौड़ना : जीतना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उससे भी महत्वपूर्ण है दौड़ना। यदि आप संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो मंजिल मिल ही जाएगी। उन्होंने कहा कि हम प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होकर एक-दूसरे से भी बहुत कुछ सीखते हैं। कुलपति प्रो. कुठियाला ने यह विचार पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। देशभर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की ओर से भाग लेने वाले विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सञ्चालन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button