जीवनशैलीटॉप न्यूज़

सलवार-कमीज नहीं, ट्रडीशनल में ट्राई करें बॉलीवुड दीवाज की ये डिफरैंट ड्रैसेज

वैस्टर्न वियर जहां हमें ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देते हैं, वहीं इंडियन ड्रैसेज की अपनी अलग पहचान होती है। कोई फंक्शन हो या फिर वैडिंग, अधिकतर महिलाएं ट्रैडीशनल कपड़ों को अमहियत देती है क्योंकि यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते है। अगर आप भी कुर्ती या सूट के साथ सलवार और चूड़ीदार पहनकर बोर हो चुकी है तो इस बार ट्रैडीशनल वियर में कुछ यूनिक ट्राई करें। अगर आप अपनी कुर्ती या सूट के साथ सलवार के बजाएं कुछ और ट्राई करना चाहती है तो बॉलीवुड दीवा का स्टाइल भी फॉलो कर सकती है। आज हम आपको कुछ ट्रैडीशनल आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपनी कुर्ती या सूट के साथ सिलवा सकती है ।

PunjabKesari

1. Sharara
अगर आप फंक्शन या शादी में लहंगा पहन कर बोर हो चुकी है तो शरारा ट्राई करें। आप इम्ब्रॉयडरी वर्क या फिर सेक्विन वाली स्पार्कल वाला शरारा सूट ट्राई कर सकती है, जो आपको ट्रैडीशनल आउटफिट में भी मॉडर्न लुक देंगा।

PunjabKesari

2. Dhoti pants
अगर आप चूंडीदार या सलवार नहीं पहनना चाहती तो धोती पैंट ट्राई करें। वैडिंग फंक्शन या किसी इवेंट में कुर्ती के साथ धोती पैंट पहनकर मीरा और आथिया शेट्टी की तरह खूबसूरत दिखें।
PunjabKesari

3. Draped skirt
आप अपने एथनिक वियर में ड्रैप्ड स्कर्ट भी ट्राई कर सकती है, जो आपको ट्रैडीशनल ड्रैस में मॉडर्न टच देगी।

PunjabKesari

इसके ऊपर आप दीपिका की तरह हैंड इम्ब्रॉयडरी केप के साथ फ्लोर लेंथ जैकेट पहन सकती है। वहीं आप मेहंदी फंक्शन के मौके पर ड्रैप्ड स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर टॉप ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

4. Palazzos
प्लाजो और शरारा का ट्रैंड इन दिनों खूब है। आप अपने कैजुअल वियर के लिए भी प्लाजो ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

वहीं अगर फंंक्शन के लिए नया सूट सिलवाने वाली है तो चूड़ीदार और सलवार के बजाएं बड़े घेरे वाला प्लाजो सिलवाएं। आप चाहे तो क्रॉप ट्राउजर भी ट्राई कर सती है। सोनम कपूर की तरह स्ट्राप्स प्लाजो के साथ फ्लेयर्ड कुर्ती पहनें।

PunjabKesari

Related Articles

Back to top button