स्पोर्ट्स
सहवाग ने 2019 विश्वकप को लेकर धोनी के बारे में दिया बड़ा बयान
वर्ष 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की टीम में जगह पर भले ही सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया धोनी के विकल्प को तलाश नहीं सकी है। भारत के लिए 251 वनडे खेल चुके सहवाग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कोई भी ऐसा खिलाड़ी है जो धोनी का विकल्प बन सकता है।
अनार के छिलके बना सकते है आपकी स्किन को हमेशा के लिए जवान
ऋषभ पंत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें अभी समय लगेगा और साल 2019 के बाद ही उन्हें मौका मिल सकता है। तब तक पंत को और अनुभव की जरूरत है।’ 38 वर्षीय सहवाग ने कहा, ‘ हमें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि धोनी रन बना रहे हैं या नहीं बल्कि दुआ करनी चाहिए कि वह 2019 वर्ल्ड कप तक फिट रहें।
धोनी को मध्य और निचले क्रम पर खेलने का काफी अनुभव है जो भारतीय टीम के बेहद काम आ सकता है। मेरा मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी के पास फिलहाल इतना अनुभव नहीं है।’ पूर्व ओपनर ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को अपने मध्य क्रम को आजमाने की जरूरत है ताकि विश्व कप से पहले इस क्रम में उतरने वाले बल्लेबाज पूरी तरह लय में आ जाएं
सहवाग ने कहा, ‘मिडल ऑर्डर में खिलाड़ियों को बदल-बदलकर मौका देने की जरूरत है। वहीं केदार जाधव और मनीष पांडेय की जगह पर भी दोनों को एक-एक बार बदलने की जरूरत है। इससे आपके हर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा और टीम भी मजबूत होगी।’