सहवाग ने टीम इंडिया को लगाईं फटकार, अगर ऐसा ही करना है तो रोहित को भेज दो वापस…
आज हम आपको सहवाग द्वारा लगायी गयी टीम इंडिया को फटकार के बारे में विस्तार से बताने वाले है ,जैसा की हम सभी जानते है की आज क्रिकेट ऐसा खेल बन गया है की इसे सभी लोग प्राथमिक रूप में पसंद करते है और इसकी हर अपडेट से रूबरू रहना चाहते है इनकी इसी चाहत को देखते हुए आज हम आपको क्रिकेट की खबर बताने वाले है !
जैसा की हम सभी जानते है की इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जन्हा पर भारत ने टी-20 सीरीज को बाराबरी से टक्कर दे दी है और अब होने वाले टेस्ट सीरिज के लिए तैयारी कर रही है ,आपको बता दे की यह सीरीज 6 दिसंबर से शुरु होगी ,जिसमे भारतीय टीम एक नए रूप में उतरने वाली है ,आपको बता दे की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमे भारत के 5 दिग्गज खिलाडियों ने अर्थशतकीय पारियां खेली,बात दे की इस प्रैक्टिस मैच के दौरान सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने 55 गेंद में 40 रन की पारी खेली ,आपको बता दे की खबरे यह भी आ रही है की पहले टेस्ट में रोहित को बाहर किया जा सकता है क्योकि हनुमा उनसे मजबूत प्रत्यासी हैं, इसके साथ ही पृथ्वी शॉ और मुरली विजय सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम की कमान संभाल सकते हैं!
बता दे की प्रैक्टिस मैच में रोहित को सातवे नंबर पर भेजने से पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग भड़क गए और कुछ ऐसा बोल दिया की सभी हैरान राह गए ,पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने कहा है कि रोहित को अगर ऐसे मौके देने के लिए ले गए हो तो रोहित को वापस भेज दो आगे उन्होंने कहा की सातवां नंबर निछले क्रम या फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए होता है ऐसे में आप ओपनर बल्लेबाज से कैसी बल्लेबाजी करा सकते है !