साक्षात्कार में जाने से पहले पता करें ये बातें
![साक्षात्कार में जाने से पहले पता करें ये बातें](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/साक्षात्कार-में-जाने-से-पहले-पता-करें-ये-बातें.jpg)
साक्षात्कार देने से पहले आप अपने कौशल की पूरी तैयारी कर लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोग नौकरी के लिए जाने से पहले कंपनी के प्रोफाइल के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। अगर आप कंपनी की प्रोफाइल के बारे में जानते हैं तो इससे नौकरी मिलने की गारंटी और बढ़ जाती है। आमतौर पर देखा गया है कि नियोक्ता उन्हीं लोगों को रखना करना पसंद करते हैं जो कंपनी के बारे में अधिक से अधिक जानते हैं। इससे उसे लगता है कि आप नौकरी को लेकर गंभीर है।
कंपनी की वेबसाइट को खंगालें: इंटरव्यू देने से पहले कम से कम एक दो बार कंपनी की वेबसाइट जरुर देख लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कंपनी कब बनी, इसके प्रोडक्ट्स कैसे हैं, किस दिशा में कंपनी ग्रो करना चाह रही है। इन सबकी जानकारी लेने के बाद साक्षात्कार देने में आसानी होगी।
आजकल ज्यादातर कंपनियां वेव प्रोफाइल मेंटेन करती है। इसे देखकर भी आप कंपनी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कंपनी के प्रतियोगी की जानकारी हासिल करें: आप कंपनी की अन्य विरोधी वेबसाइट से भी उस दिशा में जानकारी हासिल कर सकते हैं, जिस दिशा में कंपनी काम रही है। इससे आपको साक्षात्कार देने में आसानी होगी।
सोशल मीडिया पर भी कंपनी के बारे में देखें। जैसे ट्विटर, फेसबुक को लाइक करके, उससे जुड़ी हुई हर अपडेट की जानकारी ले सकते हैं।
कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के संपर्क में रहें: आप कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से कंपनी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। खास करके कंपनी के प्रोस्पेक्टस को भी हासिल कर सकते हैं जिसमें कंपनी के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी होती है।
कंपनी के कर्मचारियों से भी बात करें: आप कंपनी में काम कर रहे लोगों से भी संपर्क करके वहां के माहौल, काम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।