व्यापार

साप्ता‎‎हिक समीक्षा: सोने में मंदी रही, चांदी की चमक बढ़ी

सोना 100 रुपए कमजोर होकर 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी 200 रुपए की तेजी के साथ 38,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद

नई दिल्ली (ईएमएस)। बीते सप्ताह सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्ताहांत ‎गिरावट कार रुख रहा। वैश्विक बाजार में उतार चढ़ाव के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण ‎दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, दूसरी ओर लिवाली और बिकवाली के बीच उतार-चढ़ाव के बाद चांदी की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 38,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।साप्ता‎‎हिक समीक्षा: सोने में मंदी रही, चांदी की चमक बढ़ी

बाजार सूत्रों का कहना है ‎कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किए जाने के बाद डॉलर के मजबूत होने और सर्राफा मांग प्रभावित होने से विदेशों में उतार-चढ़ाव वाला रुख रहा। घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण यहां कारोबारी धारणा में मंदी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में मामूली गिरावट दर्शाता 1,255.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेजी के कारण भी सोने के भाव प्रभावित हुए।

रुपए के मजबूत होने से सोने का आयात सस्ता हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप सप्ताह के दौरान इनके भाव 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कमजोर होकर चार माह के निम्न स्तर को छू गए। बाद में इसमें तेजी आई और सप्ताहांत में ये भाव 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

Related Articles

Back to top button