
उत्तर प्रदेशराज्य
साली के प्रेम में दीवाने 4 बच्चों के बाप ने मौत को गले लगाया
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊ: साली के प्रेम में दिवाना 4 बच्चों का बाप जब साली से कोर्ट मैरिज नहीं कर पाया तो मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा और सुबह तड़के ही फांसी के फंदे पर झूल गया। मामला उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के 30 वर्षीय कलिंदर राजभर पुत्र जवाहर राजभर का साली से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 4 बच्चों का बाप कलिंदर अपनी साली के साथ कोर्ट मैरिज करना चाह रहा था। बहन के प्रेम में पागल अपने पति कलिंदर से उसकी उसकी पत्नी का इस विवाह को लेकर रोज झगड़ा होता था। कल रात भी इन दोनों में साली से शादी को लेकर विवाद हुआ था। 4 बच्चों के बाप कलिंदर का शव आज सुबह खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। माना जा रहा है कि इस विवाद से ऊबकर कलिंदर ने मौत को गले लगाया।