मुरादाबाद : सावन के पहले सोमवार पर शिवाले हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंजते रहे। लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की। रविवार की शाम को ही हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर कांवड़िये शिवलयों के नजदीक आ ठहरे थे। सावन के पहले सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में ही उन्होंनें कांवड़ चढ़ाए, इसके बाद शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा। किसी ने गंगाजल तो किसी ने बेलपत्र, धतूराफल आदि चढ़ाकर शिव अर्चना की। मुरादाबाद के चौरासी घंटा मंदिर में खासी भीड़ रही। रामपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर रठौंडा, पातालेश्वर मंदिर भमरौवा, पंजाबनगर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। संभल, चंदौसी, बबराला, गुन्नौर, अमरोहा, गजरौला, जोया आदि में शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा।