राष्ट्रीय

सिख युवकों ने पगड़ी से बचाई डूबती छह जिंदगियां

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_11_13_512591971drerer_1443392773-llसंगरूरः पानी में डूबती छह जिंदगियों को सिख युवकों ने पगड़ी का सहारा दे जान जोखिम में डाल बाहर निकाला। पूरे घटनाक्रम का वीडियो इस वक्त सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप देख सभी ने सिख युवकों के दिलेरी की सराहना की है।बीते रविवार गणेश महोत्सव के समापन के बाद गणपति प्रतिमा के विसर्जन का दौर जोर पकड़े हुए था। संगरूर में गणपति प्रतिमा विसर्जन के वक्त युवक इस कदर उत्साहित थे कि उन्हें अपनी जिंदगी की भी फिक्र नहीं थी। संगरूर में तेज बहाव वाली नहर में गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा है।इस दौरान छह युवक पानी के तेज बहाव में फंसते चले गए। ऐसा भी वक्त आया जब लगा कि युवक अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे। तभी वहां मौजूद इन्दरपाल सिंह का दिमाग चला और उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर पानी में डूबते युवक की तरफ फेंका। शर्ट के सहारे से युवक किनारे आ गया।नहर के दूसरे किनारे पर रस्सी के सहारे से डूबते युवकों को बचाया जा रहा था। खींचतान में रस्सी टूट गई। रस्सी को टूटते देख इन्दरपाल ने फौरन अपनी पगड़ी उतारी और तीन लड़कों को बचा लिया। तभी दो और युवक नहर में डूबने लगे। वहां मौजूद दूसरे सिख युवक कंवलजीत ने भी अपनी पगड़ी उतारकर डूबते युवकों की तरफ फेंकी और उन्हें पानी से बाहर खींच लिया।

Related Articles

Back to top button