ज्ञान भंडार

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कल झारखंड बंद

jharkhand-band-against-cnt-spt-act-amended_1479979712झारखंड में एकजुट विपक्ष 25 नवंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।  सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्ष ने बंद का ऐलान किया है।  बुधवार को झारखंड विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन संबंधी विधेयक पारित कराया गया। इस दौरान विधेयक का विपक्ष ने तीखा विरोध किया। यहां तक की कुर्सियां भी फेंकी गई। विपक्षी विधायक विरोध दर्ज करने के लिए टेबल पर चढ़ गए।
 
विधेयक को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच मतभेद अब टकराव में बदल गया है। संशोधन विधेयक की प्रतियां भी सदन में फाड़ी गयी। कुर्सियों को भी तोड़ा  गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा में स्पीकर दिनेश उरांव पर कुर्सी फेंकी गयी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये। 

बंद के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी रांची में डीसी मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संयुक्तादेश जारी कर 50 मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया है।

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। बंद के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने या उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इधर, झारखंड बंद को देखते हुए कई शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।

 
 

Related Articles

Back to top button