उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीतापुर में सड़क हादसा, 14 की मौत

shitapurलखनऊ (एजेंसी) 14 दिसंबर(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने दो वाहनों में टक्कर मार दी जिससे उनमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा शहर कोतवाली के टेड़वा चिलौला गांव के पास उस वक्त हुई  जब चालक का ट्रक से नियंत्रण खो जाने से ट्रक की टाटा मैजिक व अल्टो कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राकेश चंद्र साहू ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि ट्रक ने पहले अल्टो कार को टक्कर मारी जिसमें पांच लोग सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद टाटा मैजिक को टक्कर मारी  जिससे इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।  मृतकों में तीन लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है। सभी घायलों को लखनऊ  ट्रामा सेंटर भेजा गया है। ज्यादातर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button