सीबीएसई के सिलेबस में शामिल किए गए मोदी
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के स्टडी मैटीरियल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का बखान किया जा रहा है। बोर्ड ने 2015 में होने वाले मेन एग्जाम के लिए कक्षा 9 और 11 का ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (ओटीबीए) का स्टडी मटीरियल जारी किया है। इसमें मोदी के अब तक के कार्यकाल की दो बड़ी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। इसके तहत, मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और मंगलयान पर विशेष तौर से पूरा चैप्टर तैयार किया गया है, जिसमें से बच्चों से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने संकेत दिए हैं कि सरकार कॉलेज स्तर पर अनिवार्य मिलिट्री ट्रेनिंग का पायलट प्रोजेक्ट देश के कुछ जिलों में लागू कर सकती है। बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स को जो मटीरियल मिलेगा, उसमें प्रधानमंत्री की फोटो भी प्रकाशित की गई है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट www.cbseacademic.in के स्टडी मटीरियल लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई के क्लास 9 और 11 के मेन एग्जाम में ओटीबीए सिस्टम लागू होता है। इसमें स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान स्टडी मटीरियल दिया जाता है। प्रश्नपत्र में जो सवाल पूछे जाते हैं, उनके जवाब स्टूडेंट्स को उसी मटीरियल में से ढूंढ़कर लिखना होता है। ओटीबीए में कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें से 2-2 अंक के पांच प्रश्न होते हैं।