ज्ञान भंडार
सुखबीर बोले-शहर के विकास पर 6 महीने में खर्च होंगे 1,000 करोड़
अमृतसर। उपमुख्यमंत्रीसुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अमृतसर के विकास पर अगले छह महीने में 1,000 करोड़ रुपए और खर्चे जाएंगे। उन्होंने दरबार साहिब के सूचना केंद्र का और विस्तार करने की बात। दरबार साहिब में पत्नी हरसिमरत कौर बादल के साथ माथा टेकने पहुंचे डिप्टी सीएम ने यह दावा किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पैसा कहां से आएगा, कौन-कौन से प्रोजेक्ट शुरू होंगे और कौन-कौन से काम इन पैसों से होंगे। सुखबीर ने किसान आंदोलन को सियासी करार दिया और कहा कि आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी का चमत्कार नहीं दिखेगा।
सुखबीर ने कहा कि पिछले चार सालों में गुरु नगरी के विकास पर डेढ़ हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए टेंडर लगाए गए हैं और 10 नवंबर तक काम शुरू हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि दरबार साहिब के सूचना केंद्र का जल्द ही विस्तार किया जाएगा और यहां ऑडियो-विजुअल एवं और आधुनिक तकनीकों के जरिए इतिहास को बताया जाएगा।