नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरिम जमानत के लिए फर्जी दस्ताकेज पेश करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आसाराम के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और जस्टिस एनकी रमन की पीठ ने 30 जनकरी को मेडिकल आधार पर आसाराम को जमानत देने से न केकल साफ इनकार किया था बल्कि अपने स्कास्थ्य से जुड़े फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
पीठ ने अदालत को गुमराह करने के लिए पुलिस को आसाराम के खिलाफ एक ताजा मामला दर्ज करने को कहा था। रतनदा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रमेश शर्मा ने कहा कि आसाराम और अन्य के खिलाफ एक नया मामला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दर्ज कर लिया गया है। उन पर यह मुकदमा अदालत में फर्जी दस्ताकेज पेश करने के मामले में दर्ज किया गया है। अपने गुरुकुल में एक किशोरी को कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले में अगस्त 2013 से यहां की जेल में बंद हैं।