नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्य स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला किया है। दरअसल अपनेबड़बोलेपन के कारण वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर आ गए थे जिसके कारण कुछ समय तक उन्होंने चुप्पी साध ली थी लेकिन अब उनका बयान आया है और उसे भाजपा संगठन के लिए विरोधाभासी माना जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कार्य करने वाली भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह गठबंधन एक तरह का प्रयोग था जिसका असफल होना लगभग तय था।
अब तो महबूबा मुफ्ती सरकार का अंत आ गया है। उन्होंने राज्य में राज्यपाल का शासन लगाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि पीडीपी और भाजपा गठबंधन सरकार का असफल होना तय था जो हो गया। दरअसल उन्होंने यह बात एक टेलिविजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कही।