मनोरंजन
सुरभि ने जसलीन से कही ऐसी बात, कि सलमान बोले- ये तो है गाली से भी ज्यादा गंदी
![सुरभि ने जसलीन से कही ऐसी बात, कि सलमान बोले- ये तो है गाली से भी ज्यादा गंदी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/jasleen_1024_1541859229_618x347.jpeg)
बिग बॉस के घर में शनिवार को होने वाला वीकेंड का वार हमेशा मजेदार होता है. लेकिन इस दिन सबसे खास होता है सलमान खान का वार. बॉलीवुड सुल्तान इस दिन कंटेस्टेंट से पूरे हफ्ते हुई चीजों के बारे में पूछते हैं. कई बार वो कंटेस्टेंट की गलतियों पर उनकी जमकर क्लास भी लगाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा होने वाला है. सलमान खान इस बार दीपक, सुरभि और दीपिका की जमकर क्लास लगाने वाले हैं क्योंकि उन्होंने जसलीन के साथ बुरा बिहेव किया है.