स्पोर्ट्स

सुरेश रैना के fans के लिए बड़ी खुशखबरी

टीम इंडिया से बाहर चल रहे धुरंधर सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी की बदौलत टी20 में एक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है।सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

उत्तर प्रदेश टीम के कैप्टन रैना ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी के मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए। रैना ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 31 वर्षीय रैना भारतीय वनडे टीम से पिछले दो साल से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनैशनल टी20 मैच खेला था। 

भारतीय टी20 टीम से एक साल से बाहर चल रहे रैना ने विराट को टी 20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कमाल की प्रतिस्पर्धा चल रही है। रैना के नाम टी20 क्रिकेट में 7114 रन दर्ज हो गए हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले, आईपीएल के मैचों साथ घरेलू स्तर पर खेले गए सभी टी20 मुकाबले शामिल हैं। विराट के नाम पर फिलहाल 7068 रन हैं। 

सुरेश रैना ने अपने करियर में अब तक कुल 266 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.61 की औसत से 7114 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.70 का रहा है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 126 रन है जो उन्होंने सैयद मुस्ताक अली टी20 टूर्नमेंट में बंगाल के खिलाफ बनाया। क्रिकेट के इस प्रारूप में रैना के नाम पर 4 सेंचुरी और 41 हाफ सेंचुरी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तकर पर रैना ने इस प्रारूप में एक शतक लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर 101 रन है जो उन्होंने वर्ष 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। 

दिल्ली के विराट ने अब तक कुल 226 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 7068 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 133.28 का है। विराट ने भी इस प्रारूप में कुल 4 शतक लगाए हैं। विराट ने इस प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी शतक नहीं लगाया है और यहां उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 90 रन है। 

Related Articles

Back to top button