राष्ट्रीयव्यापार

सेंसेक्स में 344 अंक की गिरावट, 33690 पर बंद, निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला

नई दिल्ली: बाजार में आज बिकवाली फिर से हावी हुई है। आज अक्टूबर वायदा सीरीज की एक्सपायरी भी थी जो कमजोर हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। आज निफ्टी ने 10,079.3 तक गोता लगाया था जबकि सेंसेक्स 33,553.2 तक लुढ़का था। अंत में भले ही गिरावट के बावजूद निफ्टी 10,100 के ऊपर बंद होने में जरूर कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 33,700 के पास बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 344 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 10,125 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 24,817 के स्तर पर बंद हुआ है। दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और यस बैंक 7.3-2.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, एचसीएल टेक, आईओसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.2-0.15 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, सन टीवी, एम्फैसिस, श्रीराम सिटी और एडेलवाइस 7.6-5 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, एनएलसी इंडिया, बर्जर पेंट्स, गृह फाइनेंस और अमारा राजा 13.75-3.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंफीबीम, डिश टीवी, एमसीएक्स, डीआईसी इंडिया और इंट्रासॉफ्ट टेक 18-10 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पोकरण, ओरिएंटल वीनियर, हाईटेक कॉर्प, भारतीय इंटरनेशनल और एसक्यूएस इंडिया बीएफएसआई 17.4-8.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button