राष्ट्रीय

सेना के जवानों को निर्देश, 42 मोबाइल एप्स का न करें इस्तेमाल

नई दिल्ली : खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली 42 मोबाइल एप्लीकेशंस की एक सूची जारी की है। सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों को इन एप्लीकेशंस को इस्तेमाल न करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। जानकारी के मुताबिक ऐसे 42 मोबाइल एप की एक लिस्ट जारी की गई है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इन मोबाइल एप में वेब चैट, ट्रूकॉलर, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज जैसे एप शामिल हैं, आशंका जताई जा रही है कि जवानों के मोबाइल में यह एप होने से खुफिया जानकारी लीक हो सकती है और जासूसी के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक यह एप चीनी डेवलपर्स ने तैयार किए हैं। एजवाइजरी के मुताबिक मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड एप्लीकेशन का प्रयोग न करने और ऐसे एप को तुरंत अनइंस्टॉल कर मोबाइल से फॉर्मेट करने के लिए कहा गया है। सेना के अलावा लद्दाख से अरुणाचल तक फैली 4 हजार किमी की सीमा पर केंद्रीय पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं। इन जवानों को पहले में साइबर सुरक्षा से जुड़े निर्दश दिए जाते रहे हैं। सेना के अधिकारी ने बताया, ‘उम्मीद की जाती है कि जवान ही नहीं अधिकारी भी अपने मोबाइल फोन से जुड़े इस्तेमाल को लेकर सचेत रहें। ऐसी एडवाइजरी मुख्य रूप से चीन में निर्मित फोन, लैपटॉप और कंम्प्यूटर के मामलों में दी जाती हैं’। ताजा एडवाइजरी ऐसे वक्त में आई है जब डोकलाम को लेकर दोनों देशों की सेना 78 दिनों की तनातनी के बीच आमने-सामने रह चुकी हैं। 

 

Related Articles

Back to top button