फिर 28 हजार के पार हुआ सैंसेक्स
मुंबईः सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज बी.एस.ई. का सैंसेक्स 409.21 अंक उछलकर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 28114.56 अंक तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक चढ़कर 8532.85 अंक पर पहुंच गए। बाजार में लगातार तीसरे दिन लिवाली का जोर रहा। वैश्विक बाजारों की तेजी से समर्थन पाकर घरेलू बाजारों ने भी मजबूत शुरूआत की सैंसेक्स 109.16 अंक तथा निफ्टी 34.30 अंक की बढ़त में खुला और दिन भर इसका ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता रहा। सैंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 में तेजी रही। स्टेट बैंक में सर्वाधिक 5.25 प्रतिशत की तेजी रही जबकि कोल इंडिया, ल्यूपिन तथा डॉ. रेड्डीज लैब भी चार फीसदी से अधिक की बढ़त में रहे। वहीं सबसे ज्यादा 2.84 प्रतिशत का नुकसान भेल को हुआ। बी.एस.ई. के 13 समूहों में से 11 के शेयरों के भाव बढ़ गए जबकि ऊर्जा तथा तेल एवं गैस समूहों में गिरावट रही। छोटी तथा मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.03 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.91 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 11273.02 अंक और 11830.80 अंक पर रहा।