टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

सबसे दमदार बैटरी वाले पांच फोन, 10,000 से कम कीमत में

android-phone_landscape_1459690523एजेन्सी/एंड्रॉयड फोन आने से दुनिया से जुड़े रहना बेहद आसान हुआ है। लेकिन यह सुविधा तब समस्या बन जाती है जब आपको बार-बार फोन चार्जिंग में लगाना पड़ता है। जानें उन पांच दमदार बैटरी वाले फोनों के बारे में जिनकी कीमत 10 हजार रुपए कम है।

1- लावा आईरिस फ्यूल एफ-1
ज्यादातर फोनों में आपको 2000 mAh की बैटरी मिलेगी लेकिन इस फोन की बैटरी 4000 mAh की यानी आम फोनों से दो गुनी क्षमता की। 7498 रुपए में मिलने इस फोन की रैम भी 2 जीबी है।

2- कार्बन औरा 9
6,100 रुपए में आने वाला इस फोन में 4000 mAh की ली पॉलीमर बैटरी है जो अन्य फोनों के मुकाबले बेहतर चलती है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी की रैम है। इसमें फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सेल और रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का है।

3- फिलिप्स डब्ल्यू6610
किफायती कीमत वाले इस फोन की बैटरी काफी ज्यादा क्षमता की है। इसकी बैटरी 5300 mAh की है। इसमें एक जीब रैम के साथ 1.3 क्वाड कोर प्रोसेसर है।

4- माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4जी क्यू461
7,399 रुपए के इस फोन की बैटरी 4000 mAh ली आयन की है। इसके फीचर भी बाकी फोनों से बेहतर हैं। इसकी रैम 2जीबी, एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 8 एमपी, फ्रंट कैमरा 5 एमपी और एचडी डिस्‍प्ले है।

5- इंटेक्स एक्वा पावर
6199 रुपए में मिलने वाले इस फोन की बैटरी 4000 mAh की है। एक जीबी रैम के साथ इसमें 1.4 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

Related Articles

Back to top button