व्यापार

सैलून की संख्या दोगुना करेगी नेचुरल्स

naturalsमुंबई। ब्यूटी सैलून शंखला चलाने वाली नेचुरल्स अगले साल के आखिर तक अपने सैलून की संख्या को दोगुना कर 1000 करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। नेचुरल्स के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी सी के कुमारावेल ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम अपने सैलून की संख्या को 2016 के आखिर तक दोगुना करेंगे जो इस समय 500 है। उन्होंने कहा कि कंपनी की 2018 तक 3000 से अधिक सैलून खोलने तथा 15000 लोगों को रोजगार देने की योजना है। कंपनी 1000 से अधिक महिला उद्यमियों को सशक्त करेगी।
इसी तरह कंपनी अगले वित्त वर्ष के आखिर तक 500 करोड़ रपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है जो इस समय 300 करोड़ रपये है।

Related Articles

Back to top button