व्यापार

सोना 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी भी हुआ मजबूत

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 102122-gold-price-lowनई दिल्ली : चालू शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और विदेशों में मजबूती के रख को देखते हुए बीते सप्ताह भी सोने की कीमतों में तेजी रही और इसकी कीमत 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघते हुए 27,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

सप्ताह के दौरान औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत में भी तेजी आई। गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को बाजार बंद रहे। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रख के अलावा चालू शादी विवाह के सत्र की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमत 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,117.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.24 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रपया कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो गया जिससे भी कारोबारी धारणा पर असर हुआ। इस बीच, सरकार ने सोने पर आयात शुल्क मूल्य को वैश्विक कीमतों में तेजी के रख के अनुरूप बढ़ाकर 363 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है।

हालांकि, चांदी का आयात शुल्क मूल्य को कम कर 443 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। चालू माह के पहले पखवाड़े में सोने का आयात शुल्क मूल्य 354 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का आयात शुल्क मूल्य 457 डॉलर प्रति किग्रा था।

Related Articles

Back to top button