दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

सोनिया और पार्टी मिलकर तय करेंगी पीएम उम्मीदवार

soniaनई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस बीजेपी के बीच आम आमी पार्टी की घुसपैठ ने लोगों के बीच संभावनाओं को जन्म दे दिया है। भाजपा के पास नरेन्द्र मोदी नाम का हथियार है तो आप से टक्कर लेने की तैयार है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपने पीएम उम्मीदवार की घोषमा नहीं की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मना करने के बाद कांग्रेस के सामने पीएम उम्मीदवारी की समस्या खड़ी हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 17 जनवरी की बैठक में माना जा रहा है कि पीएम उम्मीदवार की घोषमा की जाएगी। इस बैठक से पहले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज संकेत दिया कि पार्टी प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के बारे में जल्द ही निर्णय करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीएम उम्मीदवार का चयन पार्टी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मर्जी से ही होगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पहले से घोषित नहीं होता। यह निर्वाचित सांसदों और विधायकों का अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के दबाव और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के कारण, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिया है कि जल्द ही इस मसले पर विचार कर पीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष फैसला करें कि किसे पीएम उम्मीदवार बनाना है। एआईसीसी सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किये जाने की पार्टी के अंदर बढती मांग को देखते हुए उन्होंने कहा कि इस मसलें पर फैसला पार्टी और सोनिया ही करेंगी।

Related Articles

Back to top button