जीवनशैली

स्किन के साथ चमक जाएंगे दांत इस नुस्खा

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 

salt-for-beauty-56ab30eabf85a_lखूबसूरती के लिए आपने बहुत कुछ किया होगा। लेकिन ये नुस्खा वाकई असरदार और आसान है। इसमें एक ऐसी चीज का इस्तेमाल किया जाता है, जो सस्ती है और खाने के काम में भी आती है। यूं कहा जा सकता है कि इस चीज के बिना खाना बेस्वाद रहता है। वाकई ये एक गजब का ब्यूटी प्रोडक्ट है। जानिए क्या है यह चीज, जो बेहतरीन टोनर और स्क्रबर का काम करता है…

हैरानी होगी आपको यह जानकर कि नमक है खूबसूरती निखारने का सबसे सस्ता तरीका। जब भी चेहरे पर थकान हावी होने लगे तब नमक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आधी बाल्टी गुनगुने पानी में सात से आठ चम्मच नमक मिला लें। इसमें पैर डालकर बैठें। थकान गायब हो जाएगी। चेहरे पर भी ताजगी आ जाएगी। नमक एंटी-बैटीरियल और एंटी-फंगल होता है।

एक बेहतरीन टोनर है नमक। स्किन ऑयली है, तो नमक को टोनर की तरह इस्तेमाल करें। एक छोटी स्प्रे बोतल में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें एक छोटा चम्मच नमक अच्छी तरह मिला लें। जब नमक अच्छी तरह घुल जाए तब स्प्रे करें। रुई से भी नमक मिला पानी चेहरे पर लगा सकती हैं। आप चाहें तो टोनर के बदले सॉल्ट स्टीम भी ले सकती हैं। इसमें गर्म पानी में नमक डालकर चेहरे पर भाप ली जाती है।

आंखों की सूजन दूर करने के लिए नमक का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी में नमक मिलाकर सिंकाई करने से आंखों के नीचे दिखने वाले पफ कम हो जाते हैं। ध्यान रखें पानी आंख के अंदर न चला जाए।

नमक एक बेहतरीन स्क्रबर भी है। डेड स्किन हटाने और चेहरे को नर्म-मुलायम बनाने के लिए हथेलियों में थोड़ा नमक लें और कुछ बूंदें पानी की डालें। दोनों हाथों को रब करें। चेहरे पर मसाज करें। ध्यान रखें चेहरे को रगडऩा नहीं है।

दांतों की खूबसूरती के लिए नमक का यूज करें। नमक और खाने वाले सोडा को मिलाकर टूथ पाउडर की तरह इस्तेमाल में लें। इससे दांतों में चमक आती है। अगर आपके पास समुद्री नमक हो, तो यह और भी फायदेमंद और कारगर साबित होता है।

Related Articles

Back to top button