राष्ट्रीय
स्वच्छ भारत मिशन को इस राज्य में मिली बड़ी सफलता
रायपुर। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में 8500 से अधिक गांवों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को छत्तीसगढ़ में लगातार सफलता मिल रही है।
स्वच्छ भारत मिशन को मिली बड़ी सफलता
मिशन के शुरु होने के लगभग 2 साल के अंदर ही छत्तीसगढ़ के 2 जिले मुंगेली और धमतरी सहित 33 विकासखंड, 4869 ग्राम पंचायत और 8582 गांव खुले में शौचमुक्त घोषित हो चुके हैं। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि राज्य में 90 विधायक आदर्श ग्रामों में से 67 विधायक आदर्श ग्राम खुले में शौचमुक्त हुए हैं। सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल 15 आदर्श गांवों को भी खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है।