मनोरंजन

स्वयं को सीमित नहीं करना चाहता : आमिर

khudमुंबई (एजेंसी)। अभिनेता आमिर खान ने अपनी छवि से अलग हटकर फिल्म ‘धूम 3’ में एक नकारात्मक भूमिका निभाई। वह कहते हैं कि उन्होंने यह भूमिका इसलिए की  क्योंकि वह अभिनेता के रूप में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करना चाहते हैं। आमिर ने यहां कहा  ‘‘मैं अभिनेता के रूप में स्वयं को सीमित नहीं करना चाहता। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि ‘वह सिर्फ तार्किक या सिर्फ सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म ही करेगा।’ मैं स्वयं को सीमित नहीं करना चाहता। मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहता हूं।’’ ‘धूम 3’ करने के पीछे के विचार के बारे में उन्होंने कहा  ‘‘हम  आप सभी को पर्दे पर कुछ अलग अनुभव कराना चाहते थे  जो पहले नहीं देखी गई हो।’’उन्होंने कहा  ‘‘मुझे इस फिल्म के लिए ढेर सारी तारीफ मिली और इस वक्त बेहद खुश हूं।’’ विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ‘धूम 3’ में कैटरीना कैफ  अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं।

Related Articles

Back to top button