अपराध

हथियारबंद बदमाशों ने की पशु व्यापारी के घर 41 लाख की चोरी

मेरठ (ईएमएस)। मेरठ में लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने पिलोखड़ी चौकी के पास पशु व्यापारी के घर करीब ४१ लाख की डकैती की। शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों को गन प्वाइंट पर ले लिया। करीब एक घंटे में वारदात को अंजाम देकर बदमाश परिवार को घर में बंधक बनाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, श्याम नगर गली नंबर एक में भोपाल की कोठी के पास पशु कारोबारी बिलाल परिवार के साथ रहता है।

हथियारबंद बदमाशों ने की पशु व्यापारी के घर 41 लाख की चोरी

तड़के वह पशु खरीदने के लिए सरधना की मढ़ियाई पैठ गया था। घर में उसकी पत्नी रेशमा, बेटी फराह (17) शैदी (17 ) और बेटा शाद (12) थे। दोपहर करीब १:१५ बजे ४ बदमाश उनके घर पहुंचे। जबकि २ बदमाश घर के आसपास जमे रहे। बेटे शाद ने गेट खोला तो बदमाशों ने बिलाल का नाम लेकर उसके बारे में पूछा। शाद ने कहा कि अब्बू घर पर नहीं है। बदमाश शादी का कार्ड देने की बात कहते हुए घर में घुस गए। पत्नी रेशमा ने उन्हें बैठक में बैठने को कहा। लेकिन बदमाशों ने उसे धमकाते हुए कहा कि उनके पीछे पुलिस पड़ी है। वह कुछ देर यहां रुककर चले जाएंगे। रेशमा घबरा गई। बेटी फराह ने अपने चाचा को फोन करने को जैसे ही मोबाइल उठाया तो एक बदमाश से उसे छीनकर उसकी बैटरी निकाल ली। एक बदमाश ने चाकू निकालकर शाद की गर्दन पर रख दिया जबकि बाकी तीनों ने परिवार पर पिस्टल तान दी। रेशमा को शाद की हत्या करने की धमकी देकर पहले घर में रखा कैश और जेवर मंगाए। फिर बाद में खुद ही पूरा खंगालते हुए कैश और सोने-चांदी के जेवर समेट लिए । बदमाशों ने रेशमा के हाथों से सोने के कंगन, बेटी फराह और शैदी के गले से सोने की चेन, बाली और अंगूठी उतरवा ली। बदमाशों ने सभी को कमरे में बंद कर दिया और शोर मचाने पर बिलाल की हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों का शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने उन्हें कमरे से निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पिलोखडी पुलिस चौकी से करीब ५०० मीटर दूर हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी, सीओ रणविजय सिंह, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों द्वारा दी तहरीर में बदमाशों द्वारा डेढ़ लाख रुपये, करीब डेढ़ किलो सोने और आधा किलो चांदी के जेवर ले जाना बताया गया। हालांकि मोहल्ले में चर्चा थी कि बदमाश घर में रखे ४० लाख रुपये भी ले गए। लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी टीमें जांच में जुटी हैं। कुछ जानकारियों पर वर्क हो रहा है। पूरा प्रयास है कि केस जल्द खोला जाए।

Related Articles

Back to top button