अजब-गजबअपराधउत्तर प्रदेशफीचर्ड

यूपीपीसीएल भर्ती में धांधली, परीक्षा रद्द

इलाहाबाद (एजेंसी) : यूपी पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) की ऑनलाइन परीक्षा रद्द कर दी गई है। जांच में पाया गया कि परीक्षा के दौरान धांधली की गई थी। मामले में सख्ती से पेश आते हुए भाजपा की योगी सरकार ने कई अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि एसटीएफ की तरफ से की गई कार्रवाई में फर्जीवाड़ा करने वाले 2 कॉलेज प्रबंधकों और कर्मचारियों समेत 12 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। टीम ने उनके कब्जे से 15 कम्प्यूटर, 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डोंगल व 7.57 लाख रुपए बरामद किए थे।
वहीँ एसटीएफ ने जांच में कई अनियमितताएं पाई हैं जिसके बाद यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाते हुए विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एके सक्सेना और सचिव जीसी द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ऐपटेक को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी शुरु हो गई है।

Related Articles

Back to top button